कांग्रेस का एक ही नारा लूटो कमाओ और खाओः- भदेल
अजमेर दक्षिण विधायक एवं पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने शुक्रवार को विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सदन में चर्चा की। विधायक भदेल ने कहा कि लूटो कमाओं और खाओं यह इस सरकार की नियती रही है। पिछले साढे चार साल से कांग्रेस सरकार में यही चल रहा है। भदेल ने कहा कि इसी सदन में माननीय मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि प्रदेश की जनता को राशन में फूड पैकेट दिये जायेंगे।
भदेल ने कहा कि कांग्रेस के खुद मंत्री आपस में झगड रहे है मुख्यमंत्री के रुप में वित्तमंत्री, खाद्यमंत्री के आपस में जो विवाद हुआ है सबको पता है। उन्होने कहा भारतीय संविधान के आर्टिकल 203व 204 के अनुसार बजट के विनियोजन विधेयक में जो मत पहले से तय है यदि उस मत को आपको परिवर्तन करना है तो आपको विधानसभा में प्रस्ताव लाना पडेगा।
लेकिन भ्रष्टाचार के चलते खाद्यमंत्री से प्रस्ताव लेकर कॉपरेटिव को दे दिया, फिर कॉपरेटिव से लेकर जिला कलेक्ट्रेट को दे दिया अब तक वो योजना पूर्ण नही हो पाई है और अब अतं में कांग्रेस सरकार कह रही है कि 300 रुपए लाभार्थी के खाते में डाल देंगे।
भदेल ने कहा कांग्रेस सरकार जनता की गाढी कमाई को लूटाने का काम कर रही है। इस संबंध में न्यायालय में पीटिशन दायर हुई है। राज्य सरकार के इस अवैधानिक निर्णय के कारण से जो टेण्डर में कंडीशन बनाई है उस टेण्डर कंडीशन के बिन्दु संख्या 5 व 15 में कम से कम 50 करोड रुपए की सप्लाई का अनुभव रखने वाला इस टेण्डर में भाग ले सकता है।
पहले सरकार राज्य स्तर पर टेण्डर करने वाली थी, फिर एक मंत्रालय से दूसरे मंत्रालय को दे दिया फिर जिला कलेक्ट्रेट को दिया जिला कलेक्ट्रेट ने भी जिस टेण्डर को सरकार ने किया है उसमें 50 करोड रुपए तक की सप्लाई की कम से कम बाध्यता रखी है। भदेल ने कहा कि 50 करोड की बाध्यता रखकर के सरकार किसी निजी व्यक्ति को इसका लाभ देना चाहती है। प्रदेश का लाभार्थी इंतजार कर रहा है कि कब उसे फूड पैकेट मिलेगा।
भदेल ने कहा सरकार फूड पैकेट देने के लिए चिंतित नही है उसमें कमीशन कैसे बनाया जावे उसके लिए चिंतित है।एक और सरकार राहत केम्प लगाकर जनता को धूप में लम्बी-लम्बी लाईन लगवाकर राशन में फूड पैकेट, बिजली के बिल मे 100 यूनिट फ्री देने की बात कर रही है वहीं दूसरी और फ्यूल चार्ज के नाम से जनता की जेब ढीली करने का काम कर रही है।