सवाई माधोपुर में भाजपा का सियासी मंथन,मोदी की सभा अंतिम हथियार

जयपुर।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमीन के साथ ही डिजीटल जंग शुरू करेगी। सोशल मीडियारूपी हथियार में पेपरलीक, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, किसान कर्ज माफी, वंशवाद और तुष्टिकरण जैसा बारूद भरकर गहलोत सरकार पर जबरदस्त हमले किए जाएंगे। सत्ता बदलाव के लिए प्रदेश भर में परिवर्तन यात्राएं निकाली जाएगी। पंचायत व विधानसभा से लेकर जिला और राजधानी जयपुर तक बडे़ आंदोलन व विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। अंतिम हथियार के रूप में पीएम मोदी की सभा करवाई जाएगी।

भाजपा की रणथंभोर में सोमवार को संपन्न हुई दो दिवसीय चिंतन (विजय संकल्प) बैठक में विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी मंथन किया गया। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में हुई इस बैठक में राजस्थान बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे।

सत्ता बदलाव के लिए परिवर्तन यात्राएं
बैठक में इस बात पर मंथन किया गया कि राज्य में कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए परिवर्तन यात्राएं निकाली जाएगी। त्रिनेत्र गणेशजी सवाई माधोपुर, बेणेश्वर धाम बांसवाड़ा और हनुमानगढ़ में गोगामेडी से निकाली जायेगी परिवर्तन यात्राएं।

इनमे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की अगुवाई में यात्राओं का कयास लगाया जा रहा है। इनके साथ तीन केंद्रीय मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी अटैच होने के कयास लगाए जा रहे हैं। यात्राओं का एक बड़ा रुट मैप तैयार किया जा रहा है।

जुलाई में अभिया मोदी की सभाएं

जुलाई महीने में कांग्रेस के खिलाफ “नहीं सहेगा राजस्थान” नाम से एक अभियान चलाया जा रहा।
खरनाल नागौर और झुंझुनूं में इसी महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आना प्रस्तावित। वहीं जाट बाहुल्य क्षेत्रों में प्रधानमंत्री मोदी की सभाओ का बना रोडमैप इसी तरह जयपुर में भी सितंबर में पीएम मोदी की बड़ी रैली और आमसभा को लेकर योजना बनी।

सोशल मीडिया पर भी लड़ेंगे लड़ाई

सोशल मीडिया के जरिए गहलोत सरकार की कमजोरियां ,भ्रष्टाचार और किसानों व जनता से विभिन्न मुद्दों पर की गई। कर्ज माफी, वादा खिलाफी को लेकर हमले कैसे किए जाए इसकी रणनीति बनाई गई। प्रजेंटेशन के जरिए भी समझाया कि शॉर्ट इंटरव्यू, वीडियों के जरिए सोशल मीडिया के साथ प्रिंट व टीवी पर कैसे हमले किए जाए, जिससे उनका व्यक्तव्य समाचार की हैडलाइन बन जाए। सांसद राज्यवर्द्धन और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया को लेकर प्रजेंटेशन भी दिया।

खुल गया प्रदेश भाजपा का चिठ्ठा

बैठक में प्रदेश भाजपा की मौजूदा तैयारी के साथ पिछले चुनाव की कमजोरियों का चिठठा खोला गया। सामने आया कि 19 सीटों पर पार्टी लगातार तीन बार चुनाव हारी है। लगातार दो बार हारने और एक बार जीतने वाली सीटों पर चर्चा करके उन्हें जीतने की रणनीति तय की गई।

एकजुटता व बूथ मजबूत करने की नसीहत

बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने नेताओं और पदाधिकारियों को अनुशासन की घुट‌टी पिलाते हुए एकजुटता से आंदोलन करने की नसीहत दी। उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के साथ ही प्रत्येक बूथ पर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ ही हर बूथ को कैसे जीता जाए उसकी तैयारी के टिप्स दिए।

मोदी ने दे दिए थे लाइन ऑफ एक्शन के संकेत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीकानेर में 8 जुलाई को अपने भाषण में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की लाइन ऑफ एक्शन को लेकर संकेत दे दिए थे। जिनके आधार पर चिंतन बैठक में रणनीति तय करने के साथ ही अक्टूबर तक का रोडमेप तैयार किया गया।

रणथंभौर में इसलिए बुलाई बैठक

रणथंभोर में बैठक करने के पीछे भी पूर्वी राजस्थान को साधने के तौर पर देखा जा रहा है। इस क्षेत्र में पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी का सफाया हो गया था। यहां से बीजेपी ने केवल 1 सीट जीती थी। वह भी धौलपुर की। वहां से बीजेपी के टिकट पर जीती शोभारानी कुशवाह ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी थी। ऐसे में उन्हें बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था।

विस चुनाव जीतने के लिए महासंघर्ष का संकल्प-जोशी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के मार्गदर्शन में कुल आठ सत्रों में चर्चा के बाद विभिन्न विषयों पर कार्ययोजना और रोडमैप तैयार किया गया। उन्होंने कहा कांग्रेस के वंशवाद, तुष्टीकरण की नीति के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में कांग्रेस की लूट और झूठ की सरकार को उखाड़ फेंकने और भाजपा की विकासवादी सरकार लाने का संकल्प लिया गया है।

विधानसभा में सरकार को घेरेगी भाजपा -राठौड़

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में गहलोत सरकार की अधूरी बजट घोषणा, जनघोषणा पत्र के दावों में वादाखिलाफी, जंगलराज, बिगडती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार से आरपीएसी की गिरती साख जैसे विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे।

इन मुद्दों पर चर्चा

बैठक में कांग्रेस के कुशासन, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, राजनैतिक वंशवाद , पेपर लीक प्रकरण, महिला अत्याचार और किसान कर्जमाफी के नाम पर वादाखिलाफी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

ये रहे बैठक में मौजूद

विजय संकल्प चिंतन बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, प्रदेश संगठन (महामंत्री) चंद्रशेखर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन मेघवाल, राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी एवं अशोक परनामी सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *