केन्द्र सरकार ने आमजन की पेट पर लात मारी है, जनता जवाब देगी : अवधेश दिवाकर बैरवा
राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश दिवाकर बैरवा शनिवार से चार दिवसीय दौरे पर भरतपुर और अलवर रहेंगे। बैरवा शनिवार को सुबह अलवर में खेड़ली का दौरा करेंगे। बैरवा वहाँ स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वे कांग्रेस की 4 सितंबर को महंगाई मुद्दे पर केन्द्र सरकार के खिलाफ़ दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली हल्ला बोल रैली में कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए आव्हान भी करेंगे।
बैरवा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम जनता के हितों से खिलवाड़ किया है। जनता को रोजी रोटी कमाने के लिए वैसे ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, ऊपर से महंगाई ने जनता की जेब पर बड़ा असर डाल दिया है। केन्द्र सरकार ने जनता के पेट पर जो लात मारी है, उसका जवाब जनता देगी। हल्ला बोल रैली में कांग्रेसी कार्यकर्ता महंगाई के विरोध में केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध करेगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने महंगाई मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में 4 सितंबर को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में हल्ला बोल रैली करने की घोषणा की है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस, रैली को सफल बनाने की कोशिश में जुट गई है। कांग्रेस की अध्यक्षता में हो रही हल्ला बोल रैली को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे।