एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के कार्यक्रम में आपस में उलझ गए राजस्थान बीजेपी के दो वरिष्ठ नेता
जयपुर। एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मू बुधवार को राजस्थान में बीजेपी विधायकों-सांसदों से मुलाकात करने आईं। उससे पहले प्रदेश के सबसे बड़े आदिवासी नेता किरोड़ीलाल मीणा आपा खो बैठै। पहले किरोड़ी होटल के बाहर कार्यक्रम का जिम्मा संभाल रहे नेताओं से उलझे, उन्हें गुस्से में जमकर भला-बुरा कहा, फिर नारे लगाते जोशीले कार्यकर्ताओं के साथ होटल के भीतर दाखिल हो गये। किरोड़ी के साथ भारी भीड़ देख भाजपा नेताओं के हाथ-पांव फूल गए। उनकी तैयारी इतनी नहीं थी कि किरोड़ीलाल के साथ आई भीड़ को उस हॉल में एडजस्ट किया जा सके। जहां आदिवासी नेता-कार्यकर्ता मूर्मू का स्वागत करने वाले थे, किरोड़ी तैश में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड पर बरस पड़े। राठौड़ ने भी उनकी ही भाषा में जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीच-बचाव की कोशिश की। समर्थकों को कार्यक्रम में जगह नहीं मिलने से नाराज किरोड़ी स्वागत कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गये। किरोड़ीलाल ने कहा, “मैं गुरू पूर्णिमा के मौके पर गुरुजी का आशीर्वाद लेने वृन्दावन जा रहा हूं। मैं वृन्दावन जाने की बात राजेंद्र राठौड़ को बताकर आया हूं। मेरी उनसे कोई नाराजगी नहीं है।”
थोड़ी देर बाद जब सोशल मीडिया पर किरोड़ी का गुस्से से भरा वीडियो वायरल हुआ तो देानों ही डैमेज कंट्रोल में जुट गए। किरोड़ी ने राठौड़ को छोटा भाई करार दिया। उन्होंने कहा, “मेरे और मेरे भाई राजेंद्र राठौड़ के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। मनभेद होने का तो प्रश्न ही पैदा नहीं होता। कोई कितनी भी कोशिश कर ले।” उन्होंने ट्विटर पर आदिवासी कार्ड खेलते हुए कहा, “मूर्मू जी के स्वागत में डूंगरपुर बांसवाड़ा के आदिवासी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला तो मेरे जैसे भावुक व्यक्ति को गुस्सा आना स्वाभाविक था। मैने अपने आदिवासी भाई-बहनों की पीड़ा को राजेंद्र राठौड़ के सामने रखा। अपनों से अपनी बात नहीं कहता तो फिर किस से कहता?”
राठौड़ भी ने भी दिया शांति से जवाब
आनन-फानन में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की ओर से भी ट्वीट आ गया, जिसमें उन्होंने कहा, “मेरा और डॉक्टर किरोड़ीलाल मीना की बातचीत का वीडियोगलत ढंग से प्रचारित किया जा रहा है। किरोड़ी जी मेरे तीस वर्षों से अभिन्न मित्र रहे हैं और भाई समान हैं।”