राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट
जयपुर। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एक पेपर आउट हो गया है। उसके बाद पुलिस मुख्यालय ने अब इस पेपर की परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय लिया है। पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के फैसले के अनुसार अब 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित हुए पेपर की राजस्थान में दोबारा परीक्षा कराई जायेगी। 14 मई को सेकैंड पारी का पेपर आउट हो गया था। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़े और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस पेपर की नई परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी।
जानकारी के अनुसार यह पेपर राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा इलाके की एक निजी स्कूल में बनाये गये परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम से लीक हुआ बताया जा रहा है। इस संबंध में करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसओजी के पुलिस इंस्पेक्टर की तरफ से इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया है। उसके बाद एसओजी ने इस मामले से जुड़े आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था
मामले का खुलासा होने के बाद डीजीपी एमएल लाठर ने इस पेपर को दोबारा कराने के निर्देश दिये हैं। 14 मई को दूसरी पारी में होने वाला पेपर परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के निर्देश पर इस पेपर को निरस्त कर दिया गया है। परीक्षा की नई तिथि के संबंध में अलग से कार्यक्रम घोषित किया जायेगा। पेपर आउट होने से लाखों अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिर गया है। वहीं भर्ती परीक्षा से जुड़े इंतजामों की खामियां भी सामने आ गई हैं।
भरतपुर में पांच आरोपी पकड़े
राजस्थान में रीट जैसी बड़ी परीक्षा के बाद अब राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट हो जाने से अभ्यर्थियों का मनोबल टूटने लग गया है। हालांकि इसका असर सभी अभ्यर्थियों पर असर नहीं पड़ेगा। लेकिन फिर भी लाखों अभ्यर्थियों को यह पेपर दोबारा देना होगा। दूसरी तरफ भरतपुर में दो लाख रुपये की डील कर कांस्टेबल भर्ती का पेपर उपलब्ध कराने वाली एक गैंग का भी पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ करते हुये 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आधा दर्जन मोबाइल समेत नगदी और परीक्षा से संबंधित सामग्री बरामद की गई है। आरोपियों से जब्त की गई सामग्री की जांच की जा रही है।
|